×

ढाबे की खाट पे सो रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला

घटना के बाद चालक फरार

 

उदयपुर 27 अप्रैल 2023। ज़िले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक तेज गति ट्रक ने रोड पर होटल के पास लकड़ी की खाट पर सो रहे युवक को चपेट में ले लिया जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जोधपुर निवासी शेर सिंह के रूप में हुई हैं जो होर्डिंग्स लगाने का काम करता है। बुधवार रात 10 बजे शेर सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ खेरवाड़ा के देव नारायण होटल पर खाना खाया, जिसके बाद वह ऑटो को होटल पार्किंग में खड़ा कर चारपाई पर सोया गया था, कुछ देर बाद एक ट्रक चालक ने ट्रक को अचानक रिवर्स लिया तो ट्रक पीछे सोए शेर सिंह के ऊपर चढ़ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक के दो अन्य साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को खेरवाड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह मृतक के परिजन खेरवाड़ा पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इधर, पुलिस फरार चालक को पकड़ने और मामले की जांच में जुटी है।