{"vars":{"id": "74416:2859"}}

देबारी नेशनल हाईवे पर दवाओं से भरा ट्रक पलटा 

बड़ा हादसा टला

 

उदयपुर 3 जुलाई 2025। देबारी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हनुमान मंदिर के सामने ढलान पर एक दवाओं से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें भरे दवाओं के खोखे सड़क पर बिखर गए, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि ट्रक के ठीक पीछे कोई अन्य वाहन नहीं था, अन्यथा दुर्घटना और भी गंभीर हो सकती थी।

सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवाकर ट्रक को सीधा करवाया और साइड में हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुल पाया।

जानकारी के अनुसार ट्रक उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा था। देबारी के समीप हनुमान मंदिर के पास ढलान पर उतरते वक्त ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और स्थिति को देखने लगे। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित कर आवागमन बहाल कराया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।