{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

जयसमंद-सलूंबर स्टेट मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

 

उदयपुर 11 जून 2025। ज़िले के जयसमंद-सलूंबर-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर मंगलवार देर रात चाटपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मार्बल पत्थर से भरे खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार बाइक जा घुसी, जिससे दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बस्सी जोयरा निवासी दुर्गेश मीणा (20) और खेराड़ निवासी दिनेश मीणा (19) के रूप में हुई है।

दोनों युवक खेराड़ से जयसमंद की ओर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे चाटपुर के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव नहीं उठाने दिया। करीब डेढ़ घंटे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। सूचना मिलने पर जयसमंद और सलूंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रेलर पर नहीं थे कोई संकेतक

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो दिन से ट्रेलर सड़क के किनारे खड़ा था, लेकिन उस पर कोई संकेतक या रेडियम पट्टी नहीं थी। यहां तक कि ट्रेलर के पीछे इंडिकेटर भी चालू नहीं थे, जिससे रात में ट्रेलर नजर नहीं आया। लोगों ने आशंका जताई कि सामने से आ रही किसी गाड़ी की लाइट बाइक सवारों की आंखों में पड़ गई और उन्हें ट्रेलर दिखाई नहीं दिया।

प्रशासन ने दी समझाइश, तब उठाए गए शव

हादसे के बाद मौके पर बस्सी और वीरपुरा सरपंच, सलूंबर थाना प्रभारी मनीष कुमार और सलूंबर डिप्टी हेरंब जोशी पहुंचे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश दी और ट्रेलर मालिक से बुधवार को बात करने और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब रात 11 बजे परिजन शव उठाने को राजी हुए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।