×

उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर हादसे में दो की मौत 

ट्रेलर ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया

 

उदयपुर 27 दिसंबर 2023। उदयपुर -अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ट्रेलर ने दो बाइक सवार युवकों को  कुचल दिया,  जहां पर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  

दरअसल नेशनल हाईवे 48 पर परसाद थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार युवक अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रेलर ने इनको परसाद थाने के समय रौंद दिया, जहां पर बाइक सवार दोनों युवकों की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद में परसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को ज़ब्त कर लिया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों के शवों को परसाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। 

पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक राजसमंद जिले के भीम निवासी है। हालांकि परिजनों के आने के बाद वस्तुस्थिति क्लियर होगी। पुलिस ने परिजनों को इतला दे दी  है जहां परिजनों के आने के बाद में आगे की कार्रवाई होगी, फिलहाल पुलिस ने मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।