{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर हादसे में दो की मौत 

टीडी-बारापाल के पास हुआ हादसा 

 

उदयपुर 5 जून 2025। अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर आज तड़के एक कार के ट्रक से टकराने से एक बर्तन व्यवसायी और चालक की मौत हो गई। घटना आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे की है। हादसे में व्यवसायी की पत्नी स्वस्थ है। आज सुबह उदयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नेशनल हाइवे पर टीडी-बारापाल के पास पुलिया से पहले अहमदाबाद की तरफ से उदयपुर आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी और कार में तीन जने सवार है। 

सूचना पर उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मौके पर कार में सवार गुजरात के नड़ियाद के बर्तन के व्यवसायी ओमप्रकाश मूंदड़ा (70) और कार चालक दीपक भाई की मौत हो गई। कार में पीछे बैठी ओमप्रकाश मूंदड़ा की पत्नी कैलाश देवी स्वस्थ है। कैलाश देवी से पुलिस ने जानकारी ली और उसके बाद उदयपुर में रहने वाले उनके दामाद पंकज तोषनीवाल को सूचना दी। बाद में दामाद और उनकी बेटी भी मौके पर पहुंच गई। 

बताते है कि ओमप्रकाश मूंदड़ा नड़ियाद से आ रहे थे और वे चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बताते है कि ओमप्रकाश मूल रूप से राजसमंद जिले के कुंवारिया के रहने वाले और वे गुजरात के नडियाद में ही व्यवसाय कर रहे है। 

मौके पर सुबह गोवर्धन विलास थाने के सीआई दिलीप सिंह, एएसआई धर्मवीर सिंह, हैड कांस्टेबल अकरम खान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव वहां से एमबी अस्पताल पहुंचाए।