तेज़ रफ़्तार कार ने दो स्कूटी और एक बाइक को लिया चपेट में
अशोक नगर में रोड पर स्थित अमृत श्री के सामने हुआ हादसा
Feb 7, 2024, 20:11 IST
उदयपुर 7 फ़रवरी 2024 । शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र इलाके के अशोक नगर में रोड पर स्थित अमृत श्री के सामने एक तेज रफ्तार करने दो स्कूटी सवार सहित एक बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में दो स्कूटी और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई मिली जानकारी के अनुसार कार को कोई युवती चला रही थी।
हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने कार चालक युवती को खरी खोटी सुनाई।