{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दो छात्रों की मदार तालाब में डूबने से मौत 

पानी में नहाने के लिए उतरे जिसमें या दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए

 

उदयपुर 19 मई 2025 । शहर के निजी डेंटल कॉलेज के दो छात्रों की मदार तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया जिनकी पोस्टमार्टम करवा कर सोमवार को उनके शवों को उनके परिजनों को सुप्रभात कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देवेंद्र शर्मा निवासी सवाई माधोपुर और साहिल गुप्ता निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। रविवार को साहिल और देवेंद्र अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मदार तालाब पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। पिकनिक के दौरान सभी मित्र पानी में नहाने के लिए उतरे जिसमें या दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों ही मृतक गीतांजलि डेंटल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र थे और अपनी पढ़ाई को लेकर उदयपुर में किराए के कमरे में रहते थे।

 घटना के तुरंत बाद रविवार को उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी जिस पर सोमवार सुबह दोनों ही मृतक युवकों के परिजन उदयपुर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर उनके शवों को उनके हवाले कर दिया गया।