×

एकलिंगपुरा में हुआ सड़क हादसा एक की हुई मौत

ट्रक के पहिये ने नीचे कुचल जाने से हुई दर्दनाक मौत 

 

उदयपुर के एकलिंगपुरा चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। यह घटना उदयपुर अहमदाबाद हाईवे के बाईपास पर हुई। अल सुबह एक बाइक पर दो युवक सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया, जिससे बाइक सवार युवक गोविन्द पटेल निवासी एकलिंगपुरा ट्रक के टायर के नीचे कुचल गए और दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर घायल हो गया।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और एंबुलेंस को भी बुलाया गया और बड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रक के टायर के नीचे फंसे युवक को बाहर निकाला। इस हादसे में घायल युवक को निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मृतक युवक के शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।