{"vars":{"id": "74416:2859"}}

झाड़ोल में स्कूल बस की चपेट में आने से 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, ड्राइवर गिरफ्तार
 
 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2025। ज़िले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां स्कूल बस की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चा उसी बस से स्कूल से घर लौटा था। बस से उतरते ही ड्राइवर ने लापरवाही से बस आगे बढ़ा दी, जिससे बच्चा पिछले टायर के नीचे आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना झाड़ोल के नामली गांव की है। मृतक बच्चे का नाम चित्रराज सिंह (4) है, जो राजस्थान पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। बच्चे के पिता विक्रम सिंह किसान हैं और पूर्व में ब्राह्मणों का खेरवाड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच रह चुके हैं।

परिजनों का कहना है कि उप जिला चिकित्सालय में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिस कारण बच्चे की जान नहीं बच पाई। बच्चे की मां भावना का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के अनुसार, 31 दिसंबर को चित्रराज का जन्मदिन था और घर में तैयारियां चल रही थीं।

पुलिस ने मामले में स्कूल बस चालक को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है।