ऋषभदेव में नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा-4 की मौत
5 गाड़ियां टकराई, 4 की मौके पर मौत कई घायल
Oct 11, 2025, 22:04 IST
उदयपुर 11 अक्टूबर 2025। ज़िले के ऋषभदेव क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है । भीषण हादसे में 5 गाड़ियों की भिंडत हो गई जिसमे 4 लोगों की मौके पर ही मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि आज शनिवार रात करीब आठ बजे ऋषभदेव कस्बे में मयूर मिल के सामने हादसा हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हाईवे पर गुजर रही भैंस को बचाने के चक्कर में एक गाड़ी डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरे वाहनों से टकरा गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सबसे पहले घायलों को लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया तो वहीं दूसरी और मृतकों कें शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
फिलहाल समाचार मिलने तक हादसे में मारे लोगो की पहचान नहीं हो पाई है।
Source: Media Reports