{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेलर चट्टान से टकराया

ट्रेलर चालक गंभीर घायल जबकि सड़क किनारे काम रहे दर्जन मज़दूर बाल बाल बचे 

 

उदयपुर 8 फ़रवरी 2025। ज़िले के गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को मालवा चौरा इलाके के समीप एक बड़ा हादसा हुआ, जहां पाउडर से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टकराया। हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सड़क किनारे काम कर रहे करीब एक दर्जन लोग बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर गोगुंदा रोड से डिवाइडर पार करते हुए दूसरी सड़क पर चला गया और फिर चट्टान से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे टीम के भगवत सिंह झाला और बेकरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को 108 से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई ।

जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रेलर के आगे का टायर फटने के कारण हुआ। यह इलाका लंबे ढलानों वाला है, जहां कई चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। कुछ लोग तेल बचाने के चक्कर में न्यूट्रल गियर में वाहन चलाते हैं, जबकि कुछ शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिससे खुद की जान तो खतरे में रहती ही है, सामने वाले भी चपेट में आ सकते हैं।

गौरतलब है कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर यह लगातार चौथा बड़ा हादसा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।