{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बड़ी तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव 

जांच में जुटी पुलिस

 

उदयपुर 14 जून 2025। शहर के समीप स्थित बड़ी तालाब से शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 7:00 बजे स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

मौके पर मौजूद नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर महेंद्र सिंह, मसानी कृष्ण दत्त पवार और कैलाश गमेती शामिल रहे।

शव की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।