खोज रहे थे युवक की लाश, मिल गई युवती की लाश

उदयपुर में सिविल डिफेंस टीम को तलाशी अभियान के दौरान मिला युवती का शव

 
woman found dead in fatahsagar

उदयपुर 2 अप्रैल 2025 । फतहसागर झील से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिविल डिफेंस की टीम फतहसागर झील में कल नाव से छलांग लगाने वाले जालोर निवासी दिनेश पुरोहित की तलाश कर रही थी। इस अभियान के दौरान टीम को देवाली छोर पर एक युवती का शव मिला।  

सिविल डिफेंस की टीम पिछले 18 घंटों से लापता व्यक्ति की खोजबीन में जुटी थी, लेकिन इस दौरान जब उन्होंने देवाली इलाके में तलाशी ली, तो वहां एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ। शव को बाहर निकालकर तुरंत अंबामाता थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।  

इस तलाशी अभियान में सिविल डिफेंस टीम के वाहन चालक सुरेश सालवी, बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया, गोताखोर विजय नकवाल, विपुल चौधरी, मनोज जीसी और भवानी शंकर मौजूद रहे। पुलिस अब दोनों मामलों की गहन जांच में जुट गई है।