{"vars":{"id": "74416:2859"}}

घाटा वाला माताजी मंदिर के पास हाईवे पर ट्रोले ने महिला की कुचला 

महिला की मौके पर मौत

 

उदयपुर 17 फ़रवरी 2025। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में घाटा वाला माताजी मंदिर के पास हाईवे पर माला खरीद रही महिला को ट्रोले ने टक्कर मार कर सिर कुचल दिया। महिला की वहीं मौके पर मौत हो गई। 

हेडकांस्टेबल अमर सिंह ने बताया कि वल्लभनगर हाल पुरोहितों की मादड़ी निवासी कुसुम सालवी रविवार को भतीजे मनीष के साथ घाटा वाला माताजी मंदिर गई थीं। दर्शन से पहले फूल-माला खरीद रही थीं। तभी प्रतापनगर की तरफ से आए ट्रोले ने उन्हें टक्कर मार दी। पिछला टायर उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना पर पुलिस ने चालक को डिटेन कर ट्रक जब्त किया। एमबी हॉस्पिटल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।