×

खेरवाड़ा: केलुपोश मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत

परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

 

उदयपुर 18 सितंबर 2023। ज़िले के खेरवाडा में केलूपोश मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बबली देवी पत्नि सेंगा निवासी कनबई के रूप में की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केलूपोश मकान के नीचे बबली बैठी हुई थी, अचानक दिवार ढह जाने से नीचे दब गई।

महिला के शव को मौके से निकाल कर खेरवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर शव को मुर्दाघर में रखवाया तथा परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा।