भटेवर के पास ट्रेक्टर-कार भिड़ंत में महिला की मौत, पति घायल
हाइवे पर ओवरटेक करने के प्रयास में कार भिड़ी सामने से आ रहे ट्रेक्टर से

उदयपुर 18 जनवरी 2025। वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मंगलवार को ट्रेक्टर और कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला की पहचान आशा जैन (40) के रूप में हुई है, जो खेरोदा निवासी महावीर जैन की पत्नी थीं।
जानकारी के अनुसार, महावीर जैन अपनी पत्नी के साथ चित्तौड़गढ़ में एक शादी समारोह में भाग लेकर उदयपुर लौट रहे थे। हाइवे पर ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार सामने से आ रहे ट्रेक्टर से भिड़ गई। इस दुर्घटना में आशा जैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महावीर जैन को हल्की चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलने पर डबोक थाना पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। आईपीओ नरेश त्रिवेदी और टीम के अन्य सदस्यों ने शव को एंबुलेंस से डबोक अस्पताल भेजा, जबकि क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार को हाइवे से हटा कर डबोक थाने में सुरक्षित किया गया।
इस घटना के बाद खेरोदा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।