गन्ने के रस की मशीन में फंसे युवती के बाल
घायल अवस्था में अस्पताल में करवाया भर्ती
Updated: Apr 26, 2024, 18:37 IST
उदयपुर 26 अप्रेल 2024। शहर के अंबामाता पुलिस थाने के सामने गन्ने का जूस निकाल रही 22 वर्षीया तनीषा माली के बाल गन्ने की मशीन से गन्ने का जूस निकालने वक्त मोटर के अंदर बाल आ जाने के कारण पूरी खोपड़ी के बाल बाहर आ गए।
मौके पर तैनात मौके पर सरकारी स्कूल में राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के जवान जय सिंह सरदार बेल्ट नंबर 192 वोटिंग के लिए आए हुए थे। जय सिंह की जैसे ही नजर पड़ी, तत्परता दिखाते हुए युवती को तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचाया।