{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मंदिर से लौट रहे वृद्ध दंपती को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर घायल

गोगुंदा हाईवे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर
 
 

उदयपुर 6 जून 2025। जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बीएसएनल ऑफिस के सामने गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया । जहां एक तेज़ रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार वृद्ध दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक से उछलकर नीचे गिर गए। 

हादसे में सेमटाल गांव निवासी मोहनलाल पालीवाल, और उनकी पत्नी मोहनी बाई पालीवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, और लोगों की भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, ओर ग्रामीणों की मदद से दोनों को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया। 

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 से जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि, मोहनी बाई ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि मोहनलाल पालीवाल को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतका का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।  

मामले में इनोवा कार को ज़ब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। हादसे की जांच जारी है। आपको बता दे की, मोहन लाल ने सामने से रॉन्ग साइड आ रही कार से बचने के लिए बाइक को थोड़ा साइड में लिया था। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई, गुजरात नंबर की इनोवा कार ने चपेट में ले लिया ।