{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक घायल

वल्लभनगर क्षेत्र के तारावट गांव की घटना 
 

उदयपुर 11 मई 2025। ज़िले के वल्लभनगर क्षेत्र के तारावट गांव में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई। हादसे में तीन बकरियां भी मारी गईं।

जानकारी के अनुसार, खेत में बकरियां चरा रहीं टमुबाई (44) पत्नी लोगर गाडरी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में मौजूद कंकूबाई (50) पत्नी भाना गाडरी घायल हो गईं। बारिश से बचने के लिए दोनों महिलाएं पेड़ के नीचे जा खड़ी हुई थीं, तभी बिजली गिर गई।

घटना के बाद टमुबाई को वल्लभनगर सैटेलाइट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल कंकूबाई का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतका बीपीएल परिवार से थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी  में रखवाया है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।