×

स्वरुप सागर में डूबकर युवक की मौत

कल शाम नहाने के लिए उतरा था पानी में, आज सुबह निकाला गया शव

 

उदयपुर 17 अक्टूबर 2023। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में स्थित स्वरुप सागर काले किवाड़ के पास नहाने के लिए पानी में उतरे युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई।

घटना कल सोमवार शाम 5 बजे को बताई जा रही है, घटना की जानकारी मिलने पर सम्बंधित थाने से सिविल डिफेन्स की टीम को सुचना दी गई जिसपर विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

मौके पर मौजूद लोंगो से मिली जानकारी के अनुसार टीम द्वारा 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन टीम को शव ढूंढ़ने में सफलता नाही मिली जिसको देखते हुए सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया जिसे मंगलवार सुबह पुनः चलाया गया। सिविल डिफेन्स की टीम ने मंगलवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला। 

गोरततलब है इस पूरी कार्यवाही में विभाग के प्रकाश राठौर दिनेश श्रीमाली गोताखोर बनने सिंह गुर्जर नरेश चौधरी सचिन कंडारा हरिश कल्याणा बलवीर यादव एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया विशेष भूमिका रही।

मृतक को पहचान मुकेश गुजराती उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।