{"vars":{"id": "74416:2859"}}

देबारी चौराहे पर हादसा, सिर कुचलने से युवक की मौत

मृतक युवक ओरडी नांदवेल का रहने वाला है
 

उदयपुर 28 दिसंबर 2024 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी चौराहे पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। एक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार उदयपुर से डबोक की ओर जा रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार का सिर पूरी तरह से कुचल गया और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई और लोगों की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रतापनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। 

साथ ही पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ओरडी नांदवेल का रहने वाला है।