बेदला नई पुलिया नदी में डूबने से युवक की मौत
मृतक की पहचान बेदला सुखदेवी नगर तलाई निवासी हेमेंद्र सिंह उर्फ कान्हा पिता गेवर सिंह के रूप में हुई
Oct 9, 2023, 19:27 IST
उदयपुर 9 अक्टूबर 2023 । शहर के बेदला इलाके में नई पुलिया वाली नदी में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
राहगीरों ने जब मृतक के शव को पानी में तैरता हुआ देखा उन्होंने तुरंत इलाके के मोतबिरो को इसकी सूचना दी जिस पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया, सिविल डिफेंस की टीम ने क्षेत्र पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव को पानी से बाहर निकाल कर उसे मुर्दाघर में शिफ्ट किया।
मृतक की पहचान बेदला सुखदेवी नगर तलाई निवासी हेमेंद्र सिंह उर्फ कान्हा पिता गेवर सिंह के रूप में हुई जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है।
गौरतलब है की पूरे घटनाक्रम में नरेश चौधरी की अहम भूमिका रही।