{"vars":{"id": "74416:2859"}}

घासा तालाब में डूबने से युवक की मौत

नहाते समय गहरे पानी में नीचे झाड़ियों में फंसने की वजह से मौत 

 

उदयपुर 16 सितंबर 2023 । ज़िले के घासा गांव में आज शनिवार को तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से 17 वर्षीय बालक की डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक बालक की पहचान राकेश भील निवासी घासा के रूप में हुई है जिनके शव को उदयपुर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी गई जिस पर सिविल डिफेंस की एक विशेष टीम (DRQT ) का गठन किया गया और टीम तुरंत मौके पर पहुंची जिन्होंने क्षेत्र वासियों की मदद से बालक के शव को पानी में सर्च ऑपरेशन चला कर बाहर निकाला और उसे उदयपुर के एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक राकेश अपने दो तीन साथियों के साथ तालाब पर नहाने के लिए गया था तभी वह नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया और उसे गहरे पानी में नीचे झाड़ियां में फंसने की वजह से वहां डूब गया।

घटनास्थल पर राकेश के दोस्तों द्वारा पहले उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई। जिन्होंने कंट्रोल रूम पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी।