रिश्वत के लिए कोई करता परेशान है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को बताएं- दिनेश एमएन
ADG दिनेश एम एन ने ACB ऑफिस में शिकायत कर्ताओं से की मुलाकात
राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर अपनी समस्या बताएं
दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे ADG दिनेश एम एन ने आज 3 बजे से 5 बजे तक उदयपुर ACB ऑफिस में उदयपुर समेत मेवाड़ के अन्य जिलों के पीड़ित और शिकायतकर्ता से मिल उनकी समस्याओं को समझा। एसीबी के एडीजी दिनेश एम एन की जन सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता उदयपुर एसीबी मुख्यालय पहुंचे।
एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि यदि आपको अधिकारी, कर्मचारी, बाबू द्वारा रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा है तो परेशान नहीं हो और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को अपनी परेशानी बताएं। इस दौरान तमाम मिडिया कर्मीयों से ACB के ADG दिनेश एमएन ने कहा कि जागरूकता की कमी के चलते जनता भ्रष्टाचार के जाल में फंस जाती है। ऐसे में उन्हें अपने वाजिब काम के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है।
लेकिन राजस्थान में अब ऐसा नहीं होगा और इसी बात को ध्यान में रखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम हर जिला मुख्यालय पर पहुंच शिकायत कर्ताओं से सीधे संवाद कर रही है। राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर अपनी समस्या बताएं। राजस्थान ACB भ्रष्टाचार से जुड़ी आपकी सभी परेशानियों का समाधान निकाला जाएगा।