×

11 विक्रेताओं पर 4 लाख 91 हजार का लगाया जुर्माना

मिलावट के विरूद्ध प्रशासन का शिकंजा

 
जिले में मिलावटी और सेहत से खिलवाड़ करने वाले उत्पादों की बिक्री पर सख्त कार्यवाही

उदयपुर, 23 अक्टूबर 2020 । जिले में मिलावटी और सेहत से खिलवाड़ करने वाले उत्पादों की बिक्री पर सख्त कार्यवाही करते हुए पिछले एक माह में 11 विक्रेताओं पर 4 लाख 91 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार विभिन्न शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जिला न्याय निर्णयन अधिकारी व एडीएम (प्रशासन) ओपी बुनकर ने मिलावटी और सेहत से खिलवाड़ करने वाले उत्पादों की बिक्री वाले 11 विक्रेताओं पर कार्यवाही की है। 

बुनकर ने बताया कि कार्यवाही के तहत जी.के. टोबेका पर 1 लाख 10 हजार, श्री सांई कृपा स्टोर पर 30 हजार, मोहन मावा भंडार पर 45 हजार, गणपति मावा भंडार पर 50 हजार, जामेश्वर डेयरी पर 60 हजार, वासुदेव दूध भंडार पर 50 हजार, नाकोड़ा जनरल स्टोर पर 95 हजार, करमचंद एंड संस पर 50 हजार, गोकुल फूड प्रोडक्ट पर 51 हजार, कानोड़वाला गृह उद्योग पर 50 हजार, जयश्री जोधपुर मिष्ठान्न भंडार पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है।