×

उदयपुर में कोविड केयर सेंटर के लिए 13 भवन मय संसाधन अधिग्रहित

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए 13 भवन-संस्थान मय संसाधनों के अधिग्रहित किए है।

 
राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग

उदयपुर, 24 अप्रेल 2021 । जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए 13 भवन-संस्थान मय संसाधनों के अधिग्रहित किए है।

इस आदेश के तहत कस्तूरबा जनजाति आवासीय छात्रावास मधुबन के 12 कमरे, जनजाति खेल छात्रावास मधुबन के 12 कमरे, बहुउद्देश्ययीय जनजाति बालिका छात्रावास के 75 कमरे, तीरंदाजी एकेडमी खेलगांव के 17 कमरे, मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल ढीकली (बालिका) के 70 कमरे, राजकीय अंबेडकर छात्रावास प्रतापनगर द्वितीय के 5 कमरे, कॉलेज स्तरीय कन्या छात्रावास मधुबन (अनुसूचित जनजाति) के 16 कमरे, कॉलेज स्तरीय कन्या छात्रावास मधुबन (अनुसूचित जाति) के 9 कमरे, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धोल की पाटी के 6 कमरे, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (श्रेणी प.अ.) रेजीडेंसी के 7 कमरे, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के 5 कमरे, आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोती चौहट्टा उदयपुर के 3 कमरे तथा जेडआरटीआई हॉस्टर नंबर 8 उदयपुर के 98 कमरे मय संसाधन अध्ग्रिहित किये है।