×

16 सितंबर ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था

शहर में कल निकाला जाएगा जुलुस ए मोहम्मदी 

 

उदयपुर 15 सितंबर 2024।  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 16.09.2024 को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) के अवसर पर मुख्य जूलूस दोपहर 01:00 बजे से मुर्खजी चौक से ब्रह्मपोल दरगाह, अम्बामाता तक रात्री 10. 00 बजे तक निकाला जायेगा। 

जुलूस में भाग लेने के लिये शहर के प्रमुख इलाको से मुस्लिम समुदाय के लोग मुखर्जी चौक एवं हाथीपोल चौराहे पहुचेगे। जहाँ से वो मुख्य जुलूस के साथ चलेगे। हाथीपोल से जुलूस के रवाना होने के दौरान एवं समापन तक वाहनो की पार्किग एवं यातायात डायवर्जन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी। 

जूलूस में बाहर से आने वाले लोगो के लिए पार्किग व्यवस्थाः-

फतह स्कूल व आरसीए कॉलेज के बाहर रोड के दोनो तरफ साइडो में ड़बोक, प्रतापनगर, आयड़, हिरणमगरी से आने वाले लोगों के वाहन सूरजपोल तांगा स्टेण्ड के आस-पास ( फतह स्कूल व आरसीए कॉलेज के बाहर रोड के दोनो तरफ) पार्किग किये जायेगें ।

आर. एम. वी. महाविद्यालय के पास सवीना (बरकत कॉलोनी), गोवर्धनविलास, बलीचा, खांजीपीर की तरफ से आने वाले लोगों के वाहन आर. एम. वी. रोड़ के एक तरफ पार्किग किये जायेगें ।

तैयाबिया स्कूल, नगर निगम पार्किग देहलीगेट पहाड़ा, कालका माता रोड़, रूप सागर कच्चीबस्ती से आने वाले वाहन देहलीगेट तैयाबिया स्कूल के पास पार्किग किये जायेगें।

झरिया मार्ग चमनपुरा, स्वरूप सागर कच्ची बस्ती, देवाली, बेदला, भुवाणा, सुखेर, चित्रकुटनगर से आने वाले वाहनों की पार्किग झरिया मार्ग पर रोड़ को छोडकर रहेगी।

स्वरूप सागर पाल- गोगुन्दा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किग स्वरूप सागर रोड़ पर सड़क के किनारे किनारे रहेगी ।

अम्बामाता के पास एवं ब्रह्मपोल दरगाह के सामने भी पार्किग व्यवस्था रहेगी । देहलीगेट से हाथिपोल तक वन वे रहेगा । आपाताकालीन सेवाओं के लिए उक्त व्यवस्था लागू नही रहेगी उनका संचालन सुचारू रूप से रहेगा । 

आमजन से अपील है कि जूलूस के आयोजन के दौरान यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाये रखनें में यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग करें ।