×

17 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 24 नामांकन

नामांकन का अंतिम दिन सोमवार को

 

उदयपुर 4 नवंबर 2023। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवारों ने 24 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को प्रस्तुत किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि विधानसभा गोगुन्दा में प्रेमचंद गमेती पुत्र अंबालाल ने निर्दलीय, लहरा सवा ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं प्रताप लाल भील पुत्र स्व भूरालाल भील ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। 

विधानसभा क्षेत्र झाडोल में बाबूलाल पुत्र फागणा ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में दो, प्राची मीना कमलसिंह मीना ने निर्दलीय, हीरालाल पुत्र हकरादास ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दो तथा देवविजय मीणा पुत्र रणछोड़लाल मीणा ने भारतीय ट्राईबल पार्टी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। 

विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा में नानालाल अहारी पुत्र हुरजी अहारी ने भारतीय जनता पार्टी से तथा डॉ दयाराम परमार पुत्र दानाजी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दो नामांकन दाखिल किए। 

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण से खेमराज पुत्र कालू ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर से गौरव वल्लभ पुत्र श्रीवल्लभ शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चार नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। विधानसभा क्षेत्र मावली में रामलाल गुर्जर पुत्र छगनलाल गुर्जर ने शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। 

विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर में दीपेंद्रकुंवर पत्नी रणधीरसिंह भीण्डर ने जनता सेना राजस्थान प्रत्याशी के रूप में, सुख संपत बागड़ी पुत्र रामकिशन बागड़ी ने भारत आदिवासी पार्टी एवं नरेंद्र पुत्र गौतम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया तथा विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में गोविन्द कलासुआ पुत्र काना ने आम आदमी पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो अलग अलग नामांकन भरे। वहीं जितेंद्रकुमार मीणा पुत्र रमेशचंद्र मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर

नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 6 नवम्बर रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी सोमवार सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे। रविवारीय अवकाश पर नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।