×

19 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 26 नाम निर्देशन पत्र

उदयपुर ग्रामीण में सर्वाधिक 5 उम्मीदवारों ने भरे 7 नामांकन

 

उदयपुर 3 नवम्बर 2023 । विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर नामांकन प्रक्रिया सीधे-सीधे परवान पर आ रही है। शुक्रवार को जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 उम्मीदवारों ने 26 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा में बत्तीलाल पुत्र हजारीलाल मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया। विधानसभा क्षेत्र झाडोल में निमालाल पुत्र जगमाल ने बहुजन समाज पार्टी एवं प्रेमचंद पुत्र नानाजी ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) के प्रत्याशी के रूप में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा में विनोद पुत्र थावरचंद ने भारत आदिवासी पार्टी तथा राजेंद्र कुमार पुत्र प्रेमलाल मीणा ने इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार की हैसियत ने नामांकन किया।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण में डॉ विवेक कटारा पुत्र स्व. खेमराज कटारा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, सज्जन देवी पत्नी स्व खेमराज कटारा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, फूलसिंह मीणा पुत्र माधोसिंह मीणा ने भारतीय जनता पार्टी, हिम्मत सिंह मीणा पुत्र छोटू लाल मीणा ने भारतीय जनता पार्टी तथा हीरालाल पारगी पुत्र देवा पारगी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इनमें फूलसिंह मीणा ने 3 नामांकन फाइल किए।

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर में ताराचंद जैन पुत्र कोदरलाल जैन ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के तौर पर चार नामांकन दाखिल किए। वहीं मदनलाल चौबीसा पुत्र हरीराम चौबीसा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। 

विधानसभा क्षेत्र मावली में पुष्कर लाल डांगी पुत्र मांगीलाल डांगी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एवं जीवराज शर्मा पुत्र देवकिशन ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से नामांकन किया। विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर में पूजा लोगर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में, रूपलाल पुत्र मोतीलाल मेनारिया ने निर्दलीय तथा प्रीति शक्तावत पत्नी स्व गजेंद्र सिंह शक्तावत ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दो नामांकन पत्र दाखिल किए। 

विधानसभा क्षेत्र सलूंबर में अमृतलाल मीणा पुत्र गोमाजी मीणा ने भारतीय जनता पार्टी, रघुवीर सिंह मीणा पुत्र देवेंद्र मीणा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा कालूराम मीणा पुत्र ज्योताजी मीणा ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी के तौर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।