×

जिले में अब तक 1952 बुजुर्ग व दिव्यांगजनों ने घर बैठे किया मतदान

लोकसभा आम चुनाव 2024 
 

उदयपुर, 17 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के मतदान को लेकर 14 अप्रेल से जारी होम वोटिंग प्रक्रिया में उदयपुर जिले में अब तक 1952 बुजुर्ग व दिव्यांगजन ने घर बैठे मतदान किया।

होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि बुधवार को होम वोटिंग टीमों ने घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु के 478 वरिष्ठ नागरिक व 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले चिन्हित 87 दिव्यांगजन से मतदान करवाया। जिले में अब तक 1952 बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन होम वोटिंग सुविधा का लाभ ले चुके है।

होम वोटिंग का प्रथम चरण 21 अप्रैल तक रहेगा। इसमें प्रतिदिन मतदान दल आवंटित रूट चार्ट के अनुरूप घर-घर जाकर मतदान कराएंगे।