×

Loksabha Election 2024 मतगणना कार्मिकों के रात्रि विश्राम के लिए 2 भवन अधिग्रहित

उदयपुर संसदीय क्षेत्र की समस्त विधानसभाओं के कार्मिक 3 जून को जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे
 

उदयपुर 29 मई 2024। लोकसभा आमचुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज में होना नियत है। मतगणना कार्य संपादित करवाने के लिए उदयपुर संसदीय क्षेत्र की समस्त विधानसभाओं के कार्मिक 3 जून को जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर इन कार्मिकों के रात्रि विश्राम के लिए नगर निगम के दो सामुदायिक भवनों का अधिग्रहण किया है।

इस आदेश के तहत गोगुन्दा, झाड़ोल व आसपुर विधानसभा के कार्मिकों के ठहरने के लिए सामुदायिक भवन मीरा बाई शिवाजी नगर और खेरवाड़ा, सलूंबर और धरियावद विधानसभा के कार्मिकों के ठहरने के लिए सामुदायिक भवन आवरी माता रेती स्टेण्ड का अधिग्रहण किया गया है। वहीं इन भवनों के प्रभारी अधिकारियों को इन भवनों को मय समस्त आवश्यक सुविधाएं यथा पानी, बिजली, सफाई आदि सुनिश्चित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।