×

गणगौर पर्व और जलझुलनी एकादशी पर अवकाश घोषित

गणगौर पर्व और जलझुलनी एकादशी

 

उदयपुर 8 दिसंबर 2021 । जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जिले में दो अवकाश घोषित किया है। गणगौर पर्व और जलझुलनी एकादशी को अवकाश रहेगा। 

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेशानुसार वर्ष 2022 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। इस आदेश के तहत 4 अप्रेल 2022, सोमवार को गणगौर पर्व एवं 6 सितंबर 2022, मंगलवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जिले में अवकाश रहेगा।

उल्लेखनीय है की यह दो त्यौहार मेवाड़ के परम्परागत तीज त्यौहार है।