तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र हुए NQAS सर्टिफाइड
रामज, पीपलवास और नयाखेड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण
Sep 27, 2024, 19:24 IST
उदयपुर 27 सितंबर 2024। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामज, पीपलवास और नयाखेड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि पिछले 9 सितंबर से 12 सितंबर तक निरीक्षण के लिए आई राष्ट्रीय स्तर की टीम ने निरीक्षण किया था। तीनों उप स्वास्थ्य केन्द्र गिर्वा ब्लॉक के है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने प्रमाणिकृत होने पर सभी को बधाई दी। सीएचओ शबनम डायर, सीएचओ बंशीलाल और सीएचओ दुर्गा मीणा, जिला क्वालिटी सेल टीम और उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम, चिकित्सा प्रभारी डॉ चिराग उपाध्याय, डॉ मीठ्ठालाल और डॉ वसीम के प्रयासों से ये उप स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुए हैं।