राजसमंद में बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन
आज नामांकन का आखिरी दिन
Apr 4, 2024, 12:04 IST
राजसमंद 4 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत 4 अप्रैल गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। कल बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
प्राप्त जानकारी दो प्रत्याशियों ने निर्दलीय और एक प्रत्याशी ने राजनीतिक दल से नामांकन दाखिल किया। जितेंद्र कुमार खटीक पिता नानुराम खटीक उम्र 48 वर्ष निवासी नमाना ने बतौर निर्दलीय, अर्पित छाजेड पिता टीकम चंद छाजेड़ उम्र 32 वर्ष निवासी ब्यावर से बतौर निर्दलीय, रामकिशन भादू पिता लाबू राम उम्र 78 वर्ष निवासी गोटन नागौर ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन शुरू होने से लेकर बुधवार तक कुल मिलाकर 5 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। 4 अप्रैल सायं 03 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। जिला कलेक्ट्रेट में इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।