{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ओगणा क्षेत्र में 3 बाल विवाह रूकवाए

परिवार को बच्चों के बालिग होने तक विवाह नहीं कराने के लिए पाबंद किया

 

उदयपुर 3 मई 2025 । जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में प्रशासन पूर्ण मुस्तैदी से जुटा हुआ है। इसी क्रम में टीम ने ओगणा क्षेत्र में तीन बाल विवाह रूकवाए।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के.के.चंद्रवंशी ने बताया कि ओगणा थाना क्षेत्र से चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना मिली। इसमें बताया कि ओगणा थाना क्षेत्र में एक परिवार अपने नाबालिग बालक और दो बालिका की शादी 06 मई 2025 को करने जा रहे है। सूचना पर त्वरित रूप से टीम गठित कर प्रशासन एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया। 

मौके पर प्रथम दृष्ट्या लगा कि शादी की पूरी तेयारी थी, टेंट लगे हुए थे। विवाह के बारे में पूछने पर आनाकानी करने लगे। दस्तावेज देखने पर बालक की उम्र 14 वर्ष पाई गई। दो बालिका बालिग़ थी और बारात गाँव भूरा से आ रही थी वो दोनों वर नाबालिग थे जिनकी उम्र 18 और 20 वर्ष होना पाया गया। 

टीम ने परिवार को बच्चों के बालिग होने तक विवाह नहीं कराने के लिए पाबंद किया। कार्यवाही में ओगना थाना प्रभारी राम अवतार, पटवारी नाहर सिंह, तहसीलदार रणछोड लाल और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से शंकर लाल भोई मोजूद रहे।