×

कन्हैयालाल लाल हत्याकांड के बाद निलंबित हुए 3 पुलिसकर्मी फिर से बहाल

3 महीनों तक चली विभागीय जांच के बाद 3 अधिकारीयों कों फिर बहाल किया गया हैं

 

उदयपुर 1 नवंबर 2022 ।  मंगलवार कों आए आदेशों के अनुसार एडिएसपी अशोक मीणा, आईपीएस जरनेल सिंह और डिप्टी एसपी जीतेन्द्र आंचलिया कों फिर से बहाल कर दिया गया हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड में लापरवाही मानते हुए राज्य सरकार द्वारा आईजी से लेकर सीआई तक सभी कों दोषी मानते हुए हटा दिया था, जिसके बाद करीब 3 महीनों तक चली विभागीय जांच के बाद 3 अधिकारीयों कों फिर बहाल किया गया हैं।

बहाली के आदेश आने के बाद अब तीनों ही अधिकारीयों कों एक बार फिर से पोस्टिंग मिलने का इंतजार हैं। गौरतलब हैं कि मंगलवार कों ये आदेश गृह विभाग कों तरफ से जारी किए गए हैं।

करीब 4 महीने पहले 28 जून की दोपहर रियाज अत्तारी और मोहम्मद गौस नामक व्यक्ति ने शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के भूतमहल इलाके में अपनी टेलर कि दूकान चलाने वाले कन्हैयालाल लाल साहू कि हत्या कर दी थी, इस हत्या के पीछे के कारण बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा डिबेट शो में कि गई आपत्तिजनक टिप्पणी के सपोर्ट में कन्हैयालाल द्वारा कि गई पोस्ट कों बताया गया। जिसके कुछ वीडियो भी हत्या होने के बाद वाइरल हुए थे। सरकार ने पुलिस अधिकारीयों द्वारा कि गई कार्यवाही में ला परवाही मानते हुए ये निर्णेय लिया था, जिसकी विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए थे।