RNT मेडिकल कॉलेज में विधायक मद से आएंगे 3 वेन्टिलेटर
4 विधायकों ने दी 44.50 लाख रुपये की स्वीकृति
Apr 23, 2020, 20:36 IST
उदयपुर, 23 अप्रेल 2020। कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति में निपटने के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 3 वेन्टिलेटर क्रय करने के लिए जिले के चार विधायकों ने अपने विधायक कोष से 44.50 लाख रुपये की सहायता राशि की स्वीकृति के लिए अनुशंसा की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि इसके लिए उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने 20.50 लाख रुपये तथा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक दलीचंद डांगी व सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के विधायक मद से 8-8 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।