×

उदयपुर के लिए राहत की खबर के बाद देर रात 30 पॉजिटिव और मिले

दिन भर में कुल 31, उदयपुर में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 1365 
 
 
1055 ठीक हो चुके है, 1035 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 296 
 

उदयपुर 2 अगस्त 2020। उदयपुर जिले के लिए आज राहत की खबर के बाद देर रात मिली रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को जिले के 1172 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1141 व्यक्ति नेगेटिव है और 31 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

आज रविवार को जिले में दिन में मिली रिपोर्ट में 1 मात्र  पॉजिटिव नया केस है उदयपुर के बेड़वास प्रतापनगर से पाया गया है। इधर देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की चपेट में आ गए है। 

वहीँ आज देर रात मिली रिपोर्ट के अनुसार 30 पॉजिटिव में से 13 क्लोज़ कांटेक्ट, 15 नए केस और 2 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए है। 

13 क्लोज कांटेक्ट में से 1 अरिहंत नगर कालका माता रोड, पायड़ा से, 1 नाकोड़ा नगर पायड़ा से, 6 भींडर से, 4 ट्रेज़र टाउन से, 1 सरदारपुरा स्थित मीरा होटल के पास *(पूर्व में इस न्यूज़ में त्रुटिवश मीरा होटल लिख दिया गया था जबकि कोरोना पॉजिटिव मीरा होटल से नहीं बल्कि मीरा होटल के पास स्थित सरदारपुरा से पाया गया है, उदयपुर टाइम्स इस त्रुटि के लिए क्षमा चाहता है) से पाया गया है। 

वहीँ 15 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 झाड़ोल से, 3 चावंड सराड़ा से, 1 पलिया खेड़ा झाड़ोल से, 1 मेहरो का गुडा अम्बेरी से, 1 मयूर काम्प्लेक्स कार्तिका सोसाइटी से, 1 वर्धमान नगर सरदारपुरा से, 1 हिरणमगरी से, 1 गायरियावास टेकरी से, 1 तरपाल गोगुन्दा से, 1 लक्ष्मण वाटिका न्यू भूपालपुरा से, 1 ब्रह्मपुरी तितरड़ी से, 1 अम्बामाता थाना के कैदी तथा 1 मोगरवाडी सर्वऋतु विलास से पाया गया है। 

इसी तरह 2 प्रवासी जिनमे से 1 फतहनगर मावली निवासी है जो की अहमदाबाद से लौटा है तथा 1 प्रवासी दिल्ली से लौटा से जो की आकाशवाणी कॉलोनी ठोकर चौराहा निवासी है।  

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1365 हो गई है। इनमे से 14 की मौत हो गई है तो 1055 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1015 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 296 है।