झामर कोटड़ा खदान से 40 वाहन जब्त, 25 लाख का जुर्माना वसूला

परिवहन विभाग की कार्यवाही जारी

 
RTO

उदयपुर 24 मार्च 2025। परिवहन विभाग द्वारा वार्षिक बकाया कर जमा नहीं करवाने वालों के विरूद्ध जारी अभियान में सोमवार को आरएसएमएम के झामर कोटड़ा खदान पर छापा मार कर वहां 40 वाहनों का जब्त कर 25 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह से ही एडिशनल आरटीओ नानजी राम गुलसर एवं डीटीओ नितिन बोहरा विभागीय दल-बल सहित आरएसएमएम की झामर कोटड़ा खदान क्षेत्र में पहुंचें जहां राज्य का बिना कर जमा कराये 29 तथा अन्य राज्यों की 10 वाहन पाए गये। दोनों अधिकारियों द्वारा इन वाहनों के कर संबंधी दस्तावेज जांचें गए किंतु राजस्थान राज्य का कर जमा होना नहीं पाया गया। 

RTO

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूरे उदयपुर परिवहन क्षेत्र में विगत 24 घंटे में विभिन्न प्रकार के यात्री एवं भार वाहनों के नियम विरूद्ध संचालन की जांच क्षेत्र के 15 विभागीय उड़नदस्तों द्वारा संबंधित जिला परिवहन अधिकारियों के साथ की गई। चैकिंग के दौरान कुल 522 वाहनों के चालान बनाए जाकर 15 लाख रुपये की जुर्माना वसूल करते हुए 327 वाहनों को जब्त किया गया है। 

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्य का उदयपुर क्षेत्र में 82% राजस्व अर्जित की जा चुकी है। आरटीओ विश्वकर्मा ने कर चोरी करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध और अधिक कठोर रूख अपनाते हुए अधीनस्थ जिला परिवहन अधिकारियों एवं उड़नदस्ता प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना कर जमा करा कर संचालन करने वाले वाहनों से न सिर्फ कर मय ब्याज, पेनल्टी वसूला जावे बल्कि इन वाहनों के विरूद्ध परमिट शर्तों के उल्लंघन की धाराओं को जोड़ते हुए चालान बनाये जावें ताकि वाहन स्वामी को चालान भुगतने के लिए 10 हजार रुपये का और अधिक भुगतान करना पड़े। 

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने वाहन स्वामियों से वाहनों का समस्त बकाया कर अब भी ऑनलाइन जमा करवा कर आने वाले दिनों में वाहन की जब्ती, परमिट तथा पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही से बचने का आह्वान किया है।