×

शहर में 6 फायर हाइड्रेंट चालू, बाकी भी जल्द शुरू होंगे: निगम आयुक्त

बाकी के 4 फायर हाइड्रेंट भी जल्द शुरू हो जाएंगे

 

नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने गुरुवार को सहेलियों की बाड़ी, टाउन हॉल, गोयल हॉस्पिटल के सामने और शोभागपुरा स्थित फायर हाइड्रेेंट का दौरा किया और विभागीय इंजीनियर्स को आवश्यक निर्देश दिए। 

उदयपुर, 29 अप्रेल 2021 । नगर निगम ने आग की स्थिति से निपटने के लिए कवायद तेज कर दी है। शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे फायर हाइड्रेेंट में से 6 फायर हाइड्रेेंट चालू हालत में हैं। बाकी के 4 फायर हाइड्रेंट भी जल्द शुरू हो जाएंगे।

नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने गुरुवार को सहेलियों की बाड़ी, टाउन हॉल, गोयल हॉस्पिटल के सामने और शोभागपुरा स्थित फायर हाइड्रेेंट का दौरा किया और विभागीय इंजीनियर्स को आवश्यक निर्देश दिए। 

निगम आयुक्त बारहठ ने बताया कि मादड़ी फायर स्टेशन, चंपालाल धर्मशाला, डाइट ऑफिस, एसपी निवास के पास फतहसागर पीएचईडी, चेतक फायर स्टेशन, स्वर्ण जयंती पार्क स्थित फायर हाइड्रेेंट चालू हैं। गुलाबबाग स्थित फायर हाइड्रेेंट भी जल्द शुरू हो जाएगा। चेतक फायर स्टेशन पर लॉ प्रेशर की शिकायत है, जिसका शीघ्र समाधान हो जाएगा। बारहठ ने बताया कि मादड़ी और सुखेर में इंडस्ट्रीयल कंपनियों से रिफिल करवाते हैं।