उदयपुर के 8 विधानसभा सीटों के लिए 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
उदयपुर शहर में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी
उदयपुर 24 नवंबर 2023 । विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए कुल 73 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने प्रो गौरव वल्लभ पुत्र श्रीवल्लभ शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से ताराचंद जैन पुत्र कोदरलाल जैन, आम आदमी पार्टी से मनोज लबाना पुत्र प्यारचंद, बहुजन समाज पार्टी से डॉ राजकुमार यादव पुत्र रामलाल, भारत आदिवासी पार्टी से तुलसीराम गमेती पुत्र लालूराम गमेती, बहुजन मुक्ति पार्टी से नर्बदा भाटी कुंदन, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से भूरीसिंह पुत्र घीसाराम, निर्दलीय अर्जुन उपाध्याय पुत्र शिवकुमार उपाध्याय, आशु अग्रवाल पुत्र महेंद्रकुमार अग्रवाल, डॉ दीपक अग्रवाल पुत्र समुंदर, प्रमोदकुमार वर्मा पुत्र मास्टर श्रीकिशनलाल वर्मा चुनाव मैदान में है।
उदयपुर ग्रामीण में बहुजन समाज पार्टी से खेमराज पुत्र कालू, भारतीय जनता पार्टी से फूलसिंह मीणा पुत्र माधोसिंह मीणा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ विवेक कटारा पुत्र स्व खेमराज कटारा, आम आदमी पार्टी से हीरालाल पारगी पुत्र देवा पारगी, भारत आदिवासी पार्टी से अमितकुमार खराड़ी पुत्र नानालाल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से गेबीलाल डामोर पुत्र वज्जा, निर्दलीय फुला उर्फ फूलचंद पुत्र चतरू एवं शोभालाल गमेती पुत्र पुष्कर लाल गमेती चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर में भारतीय जनता पार्टी से उदयलाल डांगी पुत्र मेघराज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रीति शक्तावत पत्नी स्व गजेंद्रसिंह शक्तावत, बहुजन समाज पार्टी से सुरेशकुमार पुत्र वरदीचंद, जनता सेना राजस्थान से दीपेंद्रकुंवर पत्नी रणधीरसिंह भीण्डर, भारत आदिवासी पार्टी से सुखसंपत बागड़ी पुत्र रामकिशन बागड़ी, निर्दलीय पूजा उर्फ पूरणसिंह लोगर, मोहनसिंह पुत्र भूरसिंह, रूपलाल मेनारिया पुत्र मोतीलाल चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र मावली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कुलदीपसिंह चुण्डावत पुत्र विजयसिंह चुण्डावत, भारतीय जनता पार्टी से कृष्णगोपाल पालीवाल पुत्र उदयलाल पालीवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से पुष्करलाल डांगी पुत्र मांगीलाल डांगी, बहुजन समाज पार्टी से डॉ राजकुमार यादव पुत्र रामलाल, भारत आदिवासी पार्टी से अंगुरलाल भील पुत्र रोड़ा भील, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से जीवराज शर्मा पुत्र देवकिशन, निर्दलीय दिनेश पुरोहित पुत्र वरदीशंकर पुरोहित, प्रवीणसिंह आसोलिया पुत्र भैरूसिंह आसोलिया, राजू पुरी पुत्र गणपत पुरी गोस्वामी एवं रामलाल गुर्जर पुत्र छगनलाल गुर्जर चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में बहुजन समाज पार्टी से दलपतराम पुत्र धनाराम, भारतीय जनता पार्टी से प्रतापलाल पुत्र स्व भूरालाल भील, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ मांगीलाल गरासिया पुत्र सोमाराम गरासिया, आम आदमी पार्टी से हेमाराम पुत्र चौखा, भारत आदिवासी पार्टी से उदयलाल पुत्र रूपा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से लहरा पु़त्र सवा, निर्दलीय प्रेमचंद गमेती पुत्र अंबालाल गमेती तथा बत्तीलाल पुत्र हजारीलाल मीणा चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र झाडोल में बहुजन समाज पार्टी से निमालाल पुत्र जगमाल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट से प्रेमचंद पारगी पुत्र नानाजी, भारतीय जनता पार्टी से बाबूलाल पुत्र फागणा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से हीरालाल दरांगी पुत्र हकरादास, भारत आदिवासी पार्टी से दिनेश पांडोर पुत्र बसंतीलाल, भारतीय ट्राइबल पार्टी से डॉ देवविजय मीणा पुत्र रणछोड़लाल मीणा, निर्दलीय प्राची कमलसिंह मीणा, लाडूराम पुत्र मकनाराम वडेरा एवं शांतिलाल पुत्र पूना चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा में आम आदमी पार्टी से गौतमलाल पुत्र रूपलाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ दयाराम परमार, पुत्र दानाजी, भारतीय जनता पार्टी से नानालाल अहारी पुत्र हूरजी अहारी, बहुजन समाज पार्टी से निमालाल पुत्र जगमाल, उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया से दुर्गेशकुमार पुत्र बंशीलाल मीणा, भारतीय ट्राइबल पार्टी से प्रवीणकुमार पुत्र कांतिलाल परमार, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से राजेंद्रकुमार पुत्र प्रेमलाल मीणा, भारत आदिवासी पार्टी से विनोद कुमार मीणा पुत्र थावरचंद तथा निर्दलीय डॉ सविता चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में भारतीय जनता पार्टी से अमृतलाल मीणा पुत्र गोमाजी मीणा, बहुजन समाज पार्टी से कन्हैयालाल मीणा पुत्र गांगा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रघुवीर सिंह मीणा पुत्र देवेंद्र, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से कालुराम मीणा पुत्र ज्योताजी मीणा, भारत आदिवासी पार्टी से जितेशकुमार मीणा पुत्र रमेशचंद्र मीणा, भारतीय ट्राईबल पार्टी से प्रकाश मीणा पुत्र बदाजी मीणा, निर्दलीय गोविन्द कलासुआ पुत्र काना, दुर्गाप्रसाद मीणा पुत्र कालूसिंह, सेवाराम पुत्र शंकरलाल एवं हरजीलाल पुत्र भीमा चुनाव मैदान में हैं।