×

82 टीमें घर-घर जाकर कराएंगी मतदान

जिले में 3815 मतदाता करेंगे होम वोटिंग

 

उदयपुर 8 नवम्बर 2023 । विधानसभा आम चुनाव के तहत उदयपुर जिले में चयनित श्रेणी के 3815 मतदाताओं को होम वोटिंग कराने के लिए कुल 82 टीमें गठित की गई हैं। ये टीम 14 से 19 नवम्बर तक निर्धारित रूट चार्ट पर भ्रमण कर चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंच कर वोटिंग कराएंगी। 

होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए अनुपस्थित पोस्टल बैलेट सुविधा उपलब्ध कराई है। 

जिले में कुल 3815 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। इन मतदाताओं का वोट कास्ट कराने के लिए कुल 82 टीमें गठित की हैं। इसमें वल्लभनगर में 19, गोगुन्दा, झाडोल व खेरवाड़ा में 12-12, मावली में 10, उदयपुर ग्रामीण व उदयपुर शहर में 6-6 तथा सलूम्बर में 5 टीमें बनाई हैं।