रेलवे ट्रैक ब्लास्ट की कोशिश मामले को लेकर उदयपुर पहुंचे एडीजी राठौड़
घटनास्थल पर पहुँच कर लिया जायज़ा
रेलवे ट्रैक ब्लास्ट की कोशिश मामले अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। जहाँ मौके पर रविवार सुबह से ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस मामले की जांच में लगी गई है तो वहीँ आज मंगलवार को जहाँ एक तरफ मामले की जांच एसओजी द्वारा करवाए जाने की बात सामने आई है तो वहीँ एडीजी अशोक राठौड़ भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पूरे घटनास्थल जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने बताया की इस पर्रे केस का वर्कआऊट किया जाएगा। इन्वेस्टीगेशन के क्या क्या आयाम हो सकते है इसको लेकर घटनास्थल पर ही विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा की अभी कुछ प्रश्न और पहलू अनसुलझे है इन पर सामूहिक चर्चा करेंगे और ब्रेन स्ट्रॉमिंग करेंगे। उसके बाद स्थिति और स्पष्ट हो पायेगी। लेकिन यह विश्वास है की यह केस जल्दी ही वर्क आऊट जो जायेगा।
उन्होंने कहा है की अभी तक की जांच में ये तो स्पष्ट है की यह घटना एक बड़े जनहानि की घटना हो सकती थी। जब उनसे घटना में किसी संगठन से जुडी होने की बात अभी तक स्पष्ट नहीं है। आगे जांच होने के बाद ही ठोस रूप से कुछ कहा जा सकता है।