कन्हैयालाल हत्याकांड- उदयपुर एएसपी सिटी, दोनों डिप्टी और सूरजपोल सीआई को किया निलंबित
इससे पहले उदयपुर के एसपी मनोज कुमार का ट्रांसफर और एएसआई भंवरलाल को सस्पेंड किया जा चुका है
Jul 2, 2022, 12:09 IST
उदयपुर 2 जुलाई 2022। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, शहर के दोनों डिप्टी जरनैल सिंह और जितेंद्र आंचलिया और सूरजपोल सीआई लीलाधर मालवीया को सस्पेंड कर दिया है।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जयपुर मुख्यालय में कार्यरत उप पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र को सीआई गिर्वा, श्रीमती शिप्रा राजावत सीआई भदेसर को सीआई उदयपुर पूर्व तथा तपेन्द्र मीणा सीआई पिडावा को सीआई उदयपुर पश्चिम में लगाया है वही धर्मेन्द्र गिला उप पुलिस अधिक्षक यातायात कोटा शहर को सीआई भदेसर पर लगाया है।
इससे पहले उदयपुर के एसपी मनोज कुमार का ट्रांसफर और एएसआई भंवरलाल को सस्पेंड किया जा चुका है। एएसपी अशोक कुमार निलंबन की अवधि में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर ही रहगे।