लेकसिटी को प्रदूषण से निजात दिलाने प्रशासन की पहल
अब शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को करेंगे प्रोत्साहित
उदयपुर 18 फरवरी 2022 । विश्व भर में पर्यटकों की पसंदीदा जगह लेकसिटी उदयपुर में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को पेट्रोल व डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने की दिशा में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पहल की है और शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग करने के लिए 37 स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
शुक्रवार को इस संबंध में जिला कलक्टर मीणा ने यूआईटी सचिव अरूण हसीजा, नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ व इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनी राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रिल) उप महाप्रबंधक रूपेश चावला व अन्य अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली और कार्यवाही के निर्देश दिए।
यूआईटी व रिल के बीच होगा एमओयू
बैठक के दौरान कलक्टर मीणा ने यूआईटी और रिल के बीच एमओयू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द एमओयू ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बहुमंजिला इमारतों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आवास एवं शहरी मामलात मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मॉडल बिल्डिंग बाइलाज-2016 में जारी संशोधन को लागू करने के लिए मुख्य नगर नियोजक, जयपुर को प्रस्ताव भेजने को कहा। इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए एवीवीएनएल के अधिकारियों को तथा रील को 4 चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चयन के निर्देश दिए।
चार्जिंग स्टेशन के लिए 33 स्थान तय
बैठक दौरान बताया गया कि शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 37 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे जहां पर केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत दर पर वाहन चार्जिंग हो सकेंगे। वर्तमान में 33 तय स्थानों में यूआईटी के अधिकार क्षेत्र में 14 स्थानों पर 20 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे जबकि नगर निगम क्षेत्र में 13 स्थानों पर 13 पॉइंट लगेंगे। शेष 4 स्थानों का चयन किया जाना शेष है। यूआईटी के बीएल कोठारी ने बताया कि यूआईटी में 6 स्थानों पर डबल चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे जिसमें एक स्लो चार्जिंग का होगा और एक फास्ट चार्जिंग का।
वर्तमान में यह है स्थिति
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि शहर में अभी नाम मात्र के इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाएं जा रहे हैं, इन्हें प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है ताकि शहरवासियों और पर्यटकों को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में वर्तमान में कुल 881 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण है जिसमें 620 टू-व्हीलर, 122 थ्री-व्हीलर (ई-रिक्शा), 94 थ्री-व्हीलर (ई-कार्ट) तथा 45 एलएमवी (लाईट मोटर व्हीकल) पंजीकृत हैं।