आकोदड़ा डेम के गेट खोले

पेयजल हेतु पिछोला झील में आएगी जलराशि 

 
Akodada Dam

उदयपुर 31 मार्च 2022 । उदयपुर शहरवासियों को ग्रीष्म ऋतु में सुलभता से पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को दोपहर 1 बजे आकोदड़ा डेम के गेट खोले गये। 

जल संसाधन खंड के अधीक्षण अभियंता नानूराम रोत ने बताया कि उपलब्ध जल को पिछोला झील में अपवर्तन करने यह गेट खोले गये है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल मांग की आपूर्ति के लिए इन बांधों में उपलब्ध जल को पिछोला झील में अपवर्तन करने का निर्णय लिया गया था।

अधीक्षण अभियता ने समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों को जल प्रवाह के दौरान नदी-नालों से दूर रहने एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखने का आह्वान किया है ताकि किसी प्रकार के जानमाल की हानि ना हो।