×

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 को उदयपुर-नाथद्वारा दौरे पर

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

 

उदयपुर, 27 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार 29 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा नाथद्वारा जाएंगे। वे वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर शाम 5.50 बजे पुनः हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर शाम 6 बजे विशेष विमान से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार 31 अक्टूबर की मध्यान्ह 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से 12.45 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
 

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने सौंपे दायित्व
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कानून व सुरक्षा, स्वागत, कारकेड, रूट प्लान, एंबुलेंस मय चिकित्सा व्यवस्था, समन्वय व प्रोटोकॉल, एयर क्रू की आवास भोजन एवं वाहन व्यवस्था सुरक्षा पास प्रवेश व्यवस्था आदि के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं।