मुख्यमंत्री अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे
उदयपुर से स्पेशल प्लेन द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया
Oct 18, 2022, 19:25 IST
उदयपुर 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सायं अल्प प्रवास पर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे एवं यहाँ से स्पेशल प्लेन द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। गुजरात के बनासकांठा जिले से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री लगभग सायं 6 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार,जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री यहाँ से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। पूर्व सांसद रघुवीर मीणा रघुवीर सिंह मीणा ने भी उनके साथ दिल्ली प्रस्थान किया।
इस दौरान एयरपोर्ट पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सज्जन कटारा, समाजसेवी पंकज शर्मा, टीएसी सदस्य लक्ष्मी नारायण पंड्या, सुरेश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, अजय सिंह, फिरोज शेख सहित अन्य उपस्थित रहे।