राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदार में फंसे शिक्षको और बच्चो को सुरक्षित निकाला 

नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल

 
rescue operation

उदयपुर 24 अगस्त 2022 । कल उदयपुर शहर समेत सम्पूर्ण जिले में भरी बारिश के बाद छोटा मदार और बड़ा मदार तालाब से पानी की तेज़ आवक से कायलों का गुडा को जोड़ने वाली रपट पर जलस्तर बढ़ने से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदार में फंसे 6 शिक्षक और 20 बच्चे स्कूल में ही फंस गए। शिक्षकों और बच्चो के निकलने के सारे रास्ते बंद हो गए। आज सुबह नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

rescue operation

इससे पूर्व रात को कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशों के बाद मदार स्कूल पहुंचे अधिकारी ने बच्चों और शिक्षकों से संवाद कर रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और प्रधानाचार्य से भी मुलाकात कर आश्वासन दिया था की पानी उतरने के बाद सुबह बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा। 

स्थानीय ग्रामीणों ने भी स्कूल में फंसे प्रधानचार्य समेत 6 शिक्षकों और 20 छात्रों के लिए भोजन पानी और ठहरने का बंदोबस्त किया।