ज़िला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी, किया हाथों-हाथ समाधान
थूर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे कलेक्टर
उदयपुर 6 अक्टूूबर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ-साथ गांवों में आयोजित हो रही ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भी पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। कलेक्टर गुरुवार को बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र के थूर ग्राम पंचायत में आयोजित हुई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे एवं आमजन की समस्या समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने एक-एक ग्रामीण की समस्या को गंभीरता से सुना एवं हाथों-हाथ कई प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान बीडीओ, स्थानीय सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी कार्मिकों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने और प्रतिदिन आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है जिसके तहत ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर समस्याओं का निस्तारण हर माह किया जा रहा है।